IND vs AUS : दोस्तों T20 वर्ल्ड कप से पहले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस T20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मोहाली स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है जो कि 3 साल से T20 टीम का हिस्सा नहीं है।

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को रोहित शर्मा ने 3 साल बाद T20 टीम में जगह दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) वापस से T20 टीम में आने वाले उमेश यादव ने अपना आखिरी टी-20 मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उमेश यादव टेस्ट क्रिकेट के तो एक रेगुलर प्लेयर हैं लेकिन टी-20 और वनडे क्रिकेट में इनको जगह नहीं मिल पा रही थी। मोहम्मद शमी के टीम से बाहर होने के बाद में इनकी किस्मत चमक गई और इन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में उमेश यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

IND vs AUS

IND vs AUS : शानदार प्रदर्शन कर रहे है उमेश

उमेश यादव भारतीय क्रिकेट के एक बहुत बड़े तेज गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में तो इन्होंने बहुत ही कहर बरपाया है। 140 किलोमीटर प्रति घंटा से भी तेज गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव किसी भी पिच पर विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। हाल ही में उमेश यादव काउंटी क्रिकेट में भी खेल रहे थे जहां पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे इसलिए वह एक अच्छी फॉर्म में हैं। अपने करियर में खेले गए 52 टेस्ट मैचों में उमेश यादव ने 158 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि 75 वनडे मैचों में 106 विकेट चटकाए हैं और इनके द्वारा सिर्फ 7 ही T20 मैच खेले गए हैं जिनमें उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए पहले T20 मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 209 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने यह लक्ष्य 4 विकेट और 4 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया है। इस तरह से इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे है।

IND vs AUS : भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, यूज़वेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *