IND VS AUS : दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही T20 सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया है। तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जमकर छक्के चौके की बारिश की लेकिन अंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा और रोहित शर्मा ने एक और घरेलू सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच के दौरान एक वाक्या ऐसा घटा जहां पर दिनेश कार्तिक की स्टंपिंग पर रोहित शर्मा को काफी गुस्सा आ गया लेकिन बाद में उनका हेलमेट चूम लिया।

जब भारतीय टीम गेंदबाजी करवा रही थी तो चहल आठवां ओवर करवाने के लिए आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने एक बड़ा शॉट लगाया और खिलाड़ी 2 रन के लिए भागे लेकिन अक्षर पटेल ने एक शानदार थ्रो फेंका। दिनेश कार्तिक को इस थ्रो को पकड़कर स्टंप में लगाना था लेकिन इससे पहले कि गेंद स्टंप पर लगती उनका एक ग्लव्स स्टंप पर लग गया था और इसी के बाद रोहित शर्मा काफी गुस्सा हो गए।

IND VS AUS

IND VS AUS : ग्लव्स से सिर्फ एक ही गिल्ली गिरी

थर्ड अंपायर के द्वारा जब रिव्यू देखा गया तो उसमे पाया गया कि दिनेश कार्तिक के ग्लव्स से तो सिर्फ एक ही गिल्ली गिरी थी दूसरी गिल्ली बॉल से गिरी थी। थर्ड अंपायर ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट दे दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हो गए और दिनेश कार्तिक का हेलमेट चूम लिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच यह सीरीज खेली गई थी तो पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था लेकिन अंतिम दोनों मैच भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज को अपने नाम किया। तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को 187 रन का टारगेट दिया जिसमें कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने अच्छी पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव (69) और विराट कोहली (63) ने भी शानदार पारी खेली और अंत में हार्दिक पांड्या ने विनिंग चौका लगा कर भारतीय टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *