IND vs AUS : 20 सितम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच टी20 सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जायेगा जिसके लिए दोनों टीम जमकर तैयारी कर रही है। नवंबर 2019 के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का अगला इंटरनेशनल शतक एशिया कप 2022 में देखने को मिला। यह उनके करियर का 71वां इंटरनेशनल और पहला टी20 इंटरनेशनल शतक था।

एशिया कप 2022 में विराट कोहली अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आये और उनकी इस फॉर्म को देखकर में लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की भी टेंशन बढ़ गयी है। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बात की और उनकी बात सुनने के बाद लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को विराट से संभलकर रहने की ज़रूरत है।

IND vs AUS

IND vs AUS : प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान कमिंस

20 सितम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली के मैदान पर खेला जायेगा। सीरीज की शुरुआत से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान कमिंस ने कहा कि, “एकदम सच कहूं तो मैंने वह टूर्नामेंट (एशिया कप) नहीं देखा, मुझे लगता है श्रीलंका चैंपियन बना? सही कहूं तो मैंने एक भी मैच नही देखा, मैंने बस विराट कोहली को देखा था, मुझे लगता है उन्होंने सेंचुरी ठोकी थी। वह क्लास खिलाड़ी है।”

कमिंस ने आगे कहा, “उसको किसी ना किसी समय फॉर्म में वापसी करनी ही थी। आने वाले सप्ताह में वह चैलेंजिंग साबित हो सकता है।” सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जायेगा और तीसरा व अंतिम मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में ही होना है, ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए तैयारियों के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *