IND vs AUS : दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहला t20 मैच काफी शानदार तरीके से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और खास तौर पर हर्षल पटेल ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की। सभी लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने उनका साथ दिया है।

हर्षल पटेल का साथ देते हुए अजय जडेजा ने कहा है कि हम निश्चित रूप से ही बेहतर है क्योंकि हमारे पास अच्छी गेंदबाजी है। हर्षल पटेल भी एक शानदार गेंदबाज है वह अपनी गेंदबाजी में काफी वेरिएशन भी लाते हैं इस वजह से मैच को देखना काफी रोमांचक हो जाता है और उन्हीं के वजह से मेरे मैच देखने के तरीके में बदलाव आया। वह एक अच्छे गेंदबाज है लेकिन कभी-कभी आपका दिन भी खराब होता है हमें उन पर विश्वास करना चाहिए।

IND vs AUS

IND vs AUS : पिछले साल से बेहतर है स्पिन गेंदबाजी

अजय जडेजा ने वर्ल्ड कप की बात करते हुए कहा है कि पिछले साल से अच्छी स्पिन गेंदबाजी इस साल है। हमारे पास रविचंद्रन अश्विन के रूप में एक अनुभवी और शानदार गेंदबाज हैं जिनकी ऑफ स्पिन का में बड़ा प्रशंसक हूं। पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस साल हम काफी अच्छा करने में कामयाब होंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही सीरीज के पहले टी-20 मैच में हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए हैं उन्होंने अपने 4 ओवर में 49 रन दिए थे लेकिन एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके थे। उनकी खराब गेंदबाजी की वजह से भारतीय टीम के द्वारा बनाए गए इतने बड़े लक्ष्य का पीछा भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा उनसे बेहतर करने की उम्मीद रखते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *