IND VS AUS : दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही T20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2–1 से यह सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और पाकिस्तान जैसी टीम को पीछे छोड़ दिया है। आइए हम आपको बताते हैं इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में।
भारतीय टीम 2022 में काफी अच्छा T20 क्रिकेट खेल रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम घरेलू सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टी20 (IND VS AUS) मैच हराते ही भारतीय टीम ने इस साल कुल 21 T20 मैच जीत कर रिकॉर्ड बना दिया है। इसके पहले कोई भी टीम एक कैलेंडर ईयर में 21 मुकाबले नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है जिसने कि 2021 में ही 20 टी20 मुकाबले 1 साल में जीते थे। अभी तो भारतीय टीम इस साल और भी टी-20 मुकाबले खेलने वाली है और उनमें जीत हासिल करके बहुत आगे निकल जायेगी।
IND vs AUS : भारत ने अपने नाम कर ली सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) ने पहले एक-एक मैच जीतकर बराबरी कर रखी थी और आखिरी टी20 मैच हैदराबाद में खेला गया है। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 187 का टारगेट दिया था। टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने काफी शानदार पारी खेली। दोनों ने क्रमशः 63 और 69 रन बनाए। और हार्दिक पांड्या ने भी 16 गेंदों में 25 रन की उपयोगी पारी खेली और चौका लगा कर टीम को मैच जितवाया।
हालांकि भारतीय टीम एशिया कप नहीं जीत पाई है लेकिन उसके अलावा 2022 में भारतीय टीम ने 29 में से 21 मुकाबले जीतकर अपनी फॉर्म के बारे में दुनिया को बता दिया है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपनी फॉर्म में वापस आ गए हैं। 2022 खत्म होने में अभी 2 महीने शेष है तो भारतीय टीम का यह रिकॉर्ड बढ़ता ही जाएगा। भारत अब ऑस्ट्रेलिया के बाद में साउथ अफ्रीका के साथ भी वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी उसके बाद में टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएगी।