IND VS AUS : दोस्तों इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज चल रही है। सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हार का मुंह दिखा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी तो शानदार रही लेकिन गेंदबाजी और कप्तानी में दम नहीं दिखा। जिसकी वजह से भारतीय टीम मैच गंवा बैठी। इस मैच में एक घटना ऐसी हुई है जब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।

दोस्तों यह घटना ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी (IND VS AUS) के समय हो रहे पांचवे ओवर की है जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन खेल रहे थे और यह चहल उनको बॉलिंग करवा रहे थे। इस गेंद पर कैमरन ग्रीन एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे लेकिन भारतीय विकेटकीपर और कप्तान ने इस गेंद पर डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया। जब एक्शन रिप्ले में देखा तो पता चला कि कैमरन ग्रीन साफ-साफ आउट हो रहे थे। इस जीवनदान के बाद में कैमरन ग्रीन ने 30 गेंदों पर 61 रनों की शानदार ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

IND VS AUS

IND VS AUS : रवि शास्त्री को याद आए महेंद्र सिंह धोनी

जब इस गेंद पर रोहित शर्मा ने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने उनके इस फैसले पर उनकी आलोचना की और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी याद किया।

सुनील गावस्कर ने कहा कि “ ग्रीन सीधी गेंद पर स्वीप खेलने के लिए गए, लेकिन भारत ने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया जबकि गेंद स्टंप में जा रही थी।” इस बात का जवाब देते हुए रवि शास्त्री कहते है कि “ मैं यह जानकर हैरान हो रहा हूं कि ग्रीन के क्रॉस खेलने पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपील क्यों नहीं की, क्या वह यह सोच रहे थे कि गेंद उचाई पर जा रही है या फिर विकेट को हिट नहीं करेगी।

रवि शास्त्री ने इस बात पर महेंद्र सिंह धोनी को याद करते हुए कहा कि इस मामले में विकेटकीपर की भूमिका ज्यादा होती है, इसीलिए महेंद्र सिंह धोनी एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज थे। और इसी वजह से हम डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम के नाम से भी जानते हैं।महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में काफी अच्छे थे और सटीक रिव्यू लेते थे। उनका रिकॉर्ड इस मामले में सबसे बेहतर है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *