IND vs AUS : दोस्तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को खेला गया है। इससे पहले दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर थे। तीसरे T20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टीम में एक बदलाव किया गया है जिस पर भारतीय फैंस काफी बिगड़े हुए हैं। आइए आपको बताते है।

कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को फिर से टीम में मौका दे दिया। ऋषभ पंत जो कि दूसरे T20 मैच (IND vs AUS) में टीम का हिस्सा बने थे उनको वापस से बाहर बैठा दिया गया है। रोहित शर्मा के भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल करने के फैसले पर भारतीय क्रिकेट फैंस भड़क गए हैं और भुवनेश्वर कुमार को भारत को पहले मिली हार की वजह बता रहे है।

IND vs AUS

IND vs AUS : खराब फॉर्म में चल रहे है भूवी

दोस्तों आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार एशिया कप ऐसे ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं और वह काफी महंगे साबित हो रहे हैं। क्रिकेट फैंस का मानना है कि भारतीय टीम एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार की वजह से ही हार रही थी तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच (IND vs AUS) भी भुवनेश्वर की वजह से हारा था। आपको बता दे कि भुवनेश्वर कुमार लगातार 19वा ओवर काफी महंगा कर रहे है इस वजह से सभी उनसे नाराज है और उनको काफी ट्रॉल भी कर रहे है।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर यह बातें कहीं हैं– “ हमने आज टीम में एक बदलाव किया है और ऋषभ पंत को आराम दे कर फिर से भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह दी है। पिछले मैच में जीत के बाद हमारा कॉन्फिडेंस काफी ऊंचा है और हम आशा करते हैं कि इस मैच में भी सभी खिलाड़ियों के योगदान से हम यह मैच जीत जाएंगे। पिछला मैच केवल 8 ओवर का था तो हमें 4 गेंदबाजों की जरूरत थी इसलिए भुवनेश्वर को आराम दिया गया था अब हमें पांच गेंदबाजों की जरूरत है तो भुवनेश्वर को फिर से टीम में शामिल किया है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *