IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है जिसमें भारत की पहली पारी 117 पर सिमट चुकी है।
Also Read :IPL Incredible Awards जीतने वालों के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
IND vs AUS के दूसरे वनडे में Starc ने लिए 5 विकेट
पहली पारी में भारत का बल्लेबाज़ी क्रम Mitchell Starc और Sean Abbot के सामने पूरी तरह पस्त हो गया जिसमें विराट कोहली के 31 रन सबसे ज़्यादा थे। उनके इलावा Axar Patel ने नाबाद 29 रन बनाए। Mitchell Starc ने इस पारी में 5 विकेट, Sean Abbot ने 3 और Nathan Ellis ने 2 विकेट झटके। इस पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ स्विंग नहीं खेल पाए और 117 पर ऑल आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया को मात्र 118 रनों का लक्ष्य है जो की उनके लिए एक बेहतरीन मौका है इस IND vs AUS सीरीज को 1-1 से बराबरी करने का ताकि आखरी वनडे एक decider हो सके। भारत को वापसी के लिए स्विंग को खेल में लाकर जल्द विकेट चटकाने होंगे नहीं तो ये लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया आसानी से बना लेगी।