IND vs AUS : पहले वनडे में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था जो की ऑस्ट्रेलिया देखते हुऐ सही साबित हुआ।

IND vs AUS के पहले वनडे में सिर्फ़ Marsh ने दिखाया दम

पहला विकेट 5 रनों पर गिरा जब Travis Head मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। उसके बाद Steve Smith और Mitchell Marsh के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई मगर फिर Smith कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंद पर कीपर को कैच थमा बैठे। Marsh ही ऐसे बल्लेबाज़ थे जो लय में दिखे मगर उनका विकेट 129 के स्कोर पर गिरते ही ऑस्ट्रेलिया धाराशाह होते दिखी और 188 पर पूरी तरह सिमट गई। इस पारी में भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3, मोहम्मद सिराज ने 3, रविंद्र जडेजा ने 2 और हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए।

IND vs AUS

भारत को जीत के लिए सिर्फ़ 189 रन बनाने हैं और यह लक्ष्य मुंबई के मैदान पर आसान लगता है मगर इस पिच पर स्विंग लगातार दिख रही है इस लिए भारत के बल्लेबाज़ों को Mitchell Starc और Sean Abbot की गेंदों को संभाल कर खेलना होगा।

Also Read :IPL Incredible Awards जीतने वालों के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *