IND vs AUS 2nd T20 : दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मैच शुक्रवार को नागपुर के मैदान पर खेला जाना है और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं तो दूसरा मैच भारतीय टीम को जीतना काफी जरूरी हो गया है। दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें नागपुर पहुंच चुकी है यहां पर दूसरा मैच होने में काफी परेशानियां आ सकती है। पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में बारिश का माहौल बना हुआ है तो कहीं पर भी कभी भी बारिश आ सकती है। और नागपुर का मौसम भी ऐसा ही है तो बारिश दूसरे टी-20 मैच में परेशानी खड़ी कर सकती है।
नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd T20) की टीम में पहुंच चुकी है और उन्हें पहले विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस भी करनी थी लेकिन बारिश की वजह से उसे रोक दिया गया। वहां पर बारिश का मौसम अभी भी बना हुआ है और शुक्रवार के दिन बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी चिंता का विषय बन सकती है क्योंकि 45 हजार से अधिक क्षमता वाले इस स्टेडियम की सारी टिकटें पहले ही बुक हो चुकी है.
IND vs AUS 2nd T20 : शुक्रवार को भी बारिश होने के पूरे चांस
अगर मैच नहीं होता है तो उनको काफी दिक्कत होगी और उनके पैसे भी फिर से लौटने पड़ेंगे। नागपुर में गुरुवार के दिन ही सुबह से बारिश हो रही है और वहां पर घने बादल भी छाए हुए हैं तो शुक्रवार को भी बारिश होने के पूरे चांस है मैच के बीच में कभी भी बारिश हो सकती है।
मैदान पर पहुंचकर दोनों टीमें अपने प्रैक्टिस सेशन भी नहीं कर पाई है और सिर्फ जिम में ही वर्कआउट करने का मौका मिला है। मैदान पर हल्की बूंदाबांदी होती रही इस वजह से मैदान के कवर भी थोड़ी देर हटाने के बाद फिर से लगा दिए गए। अधिकारी बता रहे हैं कि वे सुपर सॉपर चला रहे है जिससे की बारिश का पानी जमा न हो सके और मैच में कोई खलल न पड़े।
स्टेडियम की सारी टिकटें बिक चुकी है और अब ऑफलाइन टिकट बुक कराने के लिए काफी सारे कॉल आ रहे हैं। स्टेडियम शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है वहां से आने वाले लोग अपने निजी साधन लेकर आएंगे तो उनके पार्किंग के लिए भी वहां के प्रबंधन को काफी समस्या हो रही है।