IND vs AFG : भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है. लेकिन शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद सुपर 4 में वह पाकिस्तान और श्रीलंका से हार चुकी है. इसके बाद उसका आखिरी मुकाबला का अफगानिस्तान के साथ हुआ. अफगानिस्तान को आखिरी मुकाबले में भारत में शानदार तरीके से हराया. इस मैच के दौरान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए सबका दिल जीत लिया. लेकिन इस मैच में एक और सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के आखिरी मुकाबले (IND vs AFG) में किंग कोहली ने सबका ध्यान खींचा हो लेकिन अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस मुकाबले में सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. कोई भी खिलाड़ी उनके सामने टिक नहीं पाया.

IND vs AFG

IND vs AFG : अफगानिस्तान के लिए बने मुश्किल

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के बाद भुनेश्वर कुमार पूरी तरह टूट चुके थे. लेकिन अफगानिस्तान का कोई भी खिलाड़ी उनकी स्विंग गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए. भुनेश्वर कुमार की इस खतरनाक गेंदबाजी के कारण ही शुरुआत में अफगानिस्तान का स्कोर 21 रन पर 6 विकेट था. इसके बाद अफगानिस्तान केवल 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाई.

अफगानिस्तान (IND vs AFG) से पहले भुवनेश्वर कुमार हर मुकाबले में काफी महंगे साबित हो रहे थे. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने जो खतरनाक गेंदबाजी की है, उसे देखकर लगता है कि वह फॉर्म में लौट चुके हैं. इस दौरान वह एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने पांच मैचों के दौरान 10.45 के एवरेज से 11 विकेट लिए हैं. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज 10 विकेट के आंकड़े को भी टच नहीं कर पाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *