IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीम में सुपर 4 स्टेज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने वाली है. लेकिन इस मुकाबले से पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आग लग गई है. यह आग स्टेडियम के एंट्री गेट के पास मौजूद एक बिल्डिंग में लगी है.

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले यह चिंताजनक खबर सामने आई है. फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है और अब आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास मौजूद एक बिल्डिंग में यह आग लगी थी. जिससे इसका धुंआ स्टेडियम में चारों तरफ फैल गया.

IND vs AFG

IND vs AFG : दीपक चाहर भी टीम में शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम मुकाबले (IND vs AFG) में युवा गेंदबाज आवेश खान की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आवेश खान बीमार होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में भी आवेश खान जगह नहीं बना पाए. लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद थी कि वह स्वस्थ होकर टीम में शामिल होंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान देते हुए कहा कि, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आवेश खान की जगह दीपक चाहर को चुना है. फिलहाल आवेश खान बीमार चल रहे हैं और वह स्वस्थ होने की तैयारी कर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.” दीपक चाहर को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर पहले शामिल किया गया था. लेकिन अब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *