IND A vs NZ A : अभी भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच 3 मैचों की घरेलू वंडे सीरीज खेली जाएगी। 25 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में संजू सैमसन इस टीम के कप्तान होंगे। संजू सैमसन की कप्तानी में भारतीय ऑलराउंडर युवा खिलाड़ी राज अंगद बावा को शामिल किया गया है। इसके अलावा वे खिलाड़ी जो कि जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में थे उनमें से अधिकतर को इस सीरीज में शामिल किया गया है और पृथ्वी शॉ जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है उनको भी इस सीरीज की टीम में जगह दी गई है।

राज अंगद बावा बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज है जो कि मध्यम गति से तेज गेंदबाजी भी करते हैं। अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने में इनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ की तरफ से खेले हैं। इनके चयन से यह साफ हो रहा है कि भारतीय टीम के सिलेक्टर्स हार्दिक पांड्या का विकल्प ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि हार्दिक पांड्या भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और तेज गेंदबाजी भी करते हैं।

IND A vs NZ A

IND A vs NZ A : शिवम दुबे और विजय शंकर नही कर पा रहे कमाल

भारतीय टीम मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए है क्योंकि भारतीय टीम के पास ऐसे खिलाड़ी ज्यादा नहीं है बल्कि स्पिन गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर तो भारतीय टीम के पास बहुत है। शिवम दुबे और विजय शंकर भी ऐसे खिलाड़ी है जो तेज गेंदबाजी के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं लेकिन यह भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं। अब चयनकर्ताओं की नजरे सिर्फ राज अंगद बाबा पर है वह उनको अच्छे मौके देकर उनकी काबिलियत को तराशना चाहेंगे।

IND A vs NZ A : भारत ए टीम

पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, तिलक वर्मा, राहुल चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, राज अंगद बावा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *