IPL 2022 में विवार को डबल हेडर मुकाबले थे पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच था जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 44 रन से करारी शिकस्त दी।

IPL 2022 : दिल्ली ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल ने कोलकाता के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा दिल्ली को ओपनर पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ शुरूआत इन्होंने 29 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली इसके अलावा डेविड वार्नर ने 45 गेंदों पर 61 रन बनाए कप्तान ऋषभ पंत ने भी 14 गेंदों पर 27 रन का योगदान दिया इसके अलावा आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 22 रन और शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर अजिंक्य रहाणे और वैंकटेश अय्यर सस्ते में आउट हो गए।
कप्तान अय्यर ने 33 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली इसके अलावा नितीश राणा ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए रसल कुछ खास नहीं कर सके और 21 गेंदों पर 24 रन बनाए पिछले मैच के हीरो रहे कमिंस ने 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए और कोलकाता की पूरी टीम को नीच दशमलव 4 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट
अपने नाम किए।