ICC : इस Border Gavaskar Trophy में हर बार की तरह इस बार भी पिच के बारे में मेहमानों ने कुछ न कुछ तो बोला ही है और अब नागपुर और दिल्ली के टेस्ट मैचों के बाद ICC ने अपना खुलासा कर दिया है।

Also Read : Reliance Jio ने किया Confirm, देख पाएंगे आप IPL 2023 Free में

ICC ने नागपुर और दिल्ली के पिचों को Average करार किया

ICC

Border Gavaskar Trophy में ऑस्ट्रेलिया की भारत के विरुद्ध लगातार दो टेस्ट मैचों में हार के बाद ICC ने अपना ब्यान दे दिया है जिसमे उन्होंने नागपुर और दिल्ली के पिचों को Average Rating दी है। यह बात को ऑस्ट्रेलियाई media The Age and Sydney Morning Herald ने अपने रिपोर्ट में बताया है की इन दोनों पिचों को Average रेटिंग दी गई है जिसका मतलब ये है की पिच बोहत अच्छी ना होकर, ठीक थी। इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आई थी तो ICC की तरफ से पुणे की पिच को Poor रेटिंग मिली थी और बेंगलुरु की पिच को Below Average करार दिया गया था। लेकिन अब तक कोई Official Confirmation नहीं आई है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पिचों को दोष देना गलत साबित हुआ क्यूंकि जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ निराशाजनक बल्लेबाज़ी कर रहे थे, उन्ही पिचों पर भारत के बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। Border Gavaskar Trophy में अब दो मैच बचे हैं जिसमे तीसरा टेस्ट 1 मार्च से खेला जाएगा और चौथा 9 मार्च से।

Also Read : IPL 2023 : Delhi Capitals और Sunrisers Hyderabad के अब नए कप्तान ये होंगे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *