Rishi Raj Report: सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में लगभग एकतरफा जीत के साथ फाइनल में पहुंची है ।
पहले टीवी सेमीफाइनल में जहां पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड में भारत को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया है.

पाकिस्तान की टीम पूरे विश्व क्रिकेट समुदाय में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती है.

वहीं अगर इंग्लैंड टीम अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम के लिए विख्यात है।

दोनों टीम के संतुलन पर पेश है एक रिपोर्ट

आज आज ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट की मजबूत दावेदार मानी जा रही न्यूजीलैंड को जिस तरह से पाकिस्तान ने हराया है उससे पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं। इस टूर्नामेंट में अगर पाकिस्तान के सफर की बात की जाए तो उनकी शुरुआत बेहतर नहीं रही थी जहां पहले मैच में उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा वही अगले ही मैच में उसे जिंबाब्वे ने हरा दिया था.

क्रिकेट समीक्षकों और जानकारों ने यह मान लिया था कि यह टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन वह कहते हैं ना क्रिकेट सबसे बड़े अनिश्चितताओं का खेल है, और जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती तब तक किसी भी टीम के जीत या हार का अनुमान नहीं लगाया जा सकता .

इस टूर्नामेंट में किस्मत पाकिस्तान के साथ थीं और नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान को टूर्नामेंट के अगले चरण में जाने का मौका दे दिया। वहीं अगर बात इंग्लैंड की की जाए तो उनके लिए भी टूर्नामेंट में कमोबेश वैसे ही स्थिति रही। वर्षा से प्रभावित एक मैच में उनकी टीम आयरलैंड से हारकर बड़ी उलटफेर का शिकार बनी।

बाद में बेहतर रन रेट के आधार पर इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। जहां उन्होंने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं भारत की टीम को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अब आज होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड जीत का पूरा प्रयास करेगी। हालिया फॉर्म की बात की जाए तो पाकिस्तान का मध्यक्रम शान मसूद और इफ्तिखार की अगुवानी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है वही रिजवान और बाबर आजम ने सेमीफाइनल मुकाबले में फॉर्म में वापसी कर इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी बजा दी है ।पाकिस्तान के लिए शाहीन साह अफरीदी अफरीदी और हरीश राउफ की आग उगलती गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकती है।

वहीं, इंग्लिश टीम की की जाए तो उनकी सलामी जोड़ी विध्वंसक नजर आती है। जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने जिस तरह से बल्लेबाजी कर भारत को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था वैसे में पाकिस्तान की टीम ने भी उनके लिए विशेष तैयारी कर रखी होगी। अगर बल्लेबाजी क्रम की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम काफी संतुलित नजर आती है,

इसके आलावा मोईन अली और बेन स्टॉक जैसे विश्व प्रसिद्ध ऑल राउंडर उनकी टीम को खतरनाक बनाते हैं डेविड मलान और मार्क वुड के चोटिल होने के बाद भी उनकी टीम कहीं से भी कमजोर नजर नहीं आती जो एक विश्वस्तरीय टीम की पहचान है।

क्रिस वोक्स और आदिल रशीद शानदार फॉर्म में हैं वही क्रिस जॉर्डन ने भी सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 विश्व कप 2022 का खिताबी मुकाबला किस टीम के पक्ष में जाता है।

आज होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। जैसा कि आप जानते हैं दोनों ही टीमें एक एक बार टी_20 विश्व कप जीत चुकी है और आज होने वाले फाइनल मुकाबले के बाद हमें वेस्टइंडीज के बाद एक ऐसी टीम मिलेगी जिसमें 2 बार टी 20 विश्व कप जीता हो।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *