ICC T20 Ranking : आईसीसी ने हाल ही में T20 की ताजा रैंकिंग जारी की है. ताजा T20 रैंकिंग के दौरान एक भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज का नाम सामने आया है, जिसने सीधे दूसरे पायदान पर छलांग लगाई है. हाल ही में इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शानदार पारी खेलते हुए T20 रैंकिंग के मामले में लंबी छलांग लगाई है. इस खिलाड़ी को आगामी एशिया कप में खेलने का प्रबल दावेदार में माना जा रहा है.
आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Ranking) जारी की है, इसमें एक भारतीय खिलाड़ी का शानदार जलवा देखने को मिला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त पारी खेली. वह ताजा T20 रैंकिंग में 816 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस रैंकिंग में पहले पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 818 अंक के साथ पहले से मौजूद थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज रहमान की रैंकिंग के मामले में टॉप 10 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहा है.
ICC T20 Ranking : भारत को जीताया मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंट कीट्स में खेला गया. इस मैच में सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच जीताया. सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्हें इस धमाकेदार पारी के बाद ही आईसीसी T20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में दूसरे पायदान पर पहुंचने का फायदा मिला है.
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा T20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को काफी नुकसान हुआ है. ताजा रैंकिंग के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 539 अंकों के साथ 28वें नंबर पर आ गए है. इसके अलावा भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा 598 अंकों के साथ 16वें पायदान पर हैं. इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 14वें और केएल राहुल 20वें स्थान पर मौजूद है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में तीसरा मुकाबला भारतीय टीम ने जीता है. पहला मुकाबला भी भारतीय टीम ने जीतकर 1-0 से बढ़त बनाई थी. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम ने वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला जीत लिया और सीरीज बराबरी पर आ गई. लेकिन सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में जीत हासिल की और अब सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.