ICC T20 Ranking : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बना रखी है. आज इस मैच का चौथा मुकाबला जीतकर भारत सीरीज पर पूरी तरह कब्जा करना चाहेगी. इस दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे मुकाबले में भारत को जीत दिलाई. अगर चौथे मैच में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा T20 मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा.

इस समय आईसीसी T20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में पाकिस्तानी क्रिकेटर और टीम के कप्तान बाबर आजम 818 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने 816 अंकों के साथ कब्जा कर रखा है. अब वह केवल पहले नंबर पर आने से दो कदम दूर हैं. तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ा है. मोहम्मद रिजवान आईसीसी T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद थे.

ICC T20 Ranking

ICC T20 Ranking : शानदार फॉर्म में चल रहे

सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का हिस्सा बनने के बाद से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. T20 फॉर्मेट में उनका बल्ला जमकर चला है. पहले वह मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन अब सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में भारतीय टीम की तरफ से उन्होंने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए हैं.

अगर हम इनके T20 क्रिकेट करियर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने अब तक 22 टी20 मैच खेले हैं. इनके दौरान केवल 20 पारियों में 38.1 के एवरेज से 648 रन ठोक चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. T20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 117 रन रहा है. अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मुकाबले में बल्ले से जमकर रन बनाते हैं तो आईसीसी T20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) के मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़कर नंबर एक पर आ सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *