ICC T20 Ranking : दोस्तों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 क्रिकेट की रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को काफी फायदा पहुंचा है। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार को इस रैंकिंग में काफी उछाल प्राप्त हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से इनके रैंकिंग में सुधार हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने एशिया कप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उनकी रैंकिंग में बहुत फर्क पड़ा है।
अभी बहुत लंबे समय से विराट कोहली T20 क्रिकेट ही नहीं क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेअसर साबित हो रहे थे और कभी विश्व के नंबर वन बल्लेबाज रहे विराट कोहली T20 इंटरनेशनल रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में 29वे नंबर पर आ पहुंचे थे। एशिया कप में विराट कोहली ने अपनी फॉर्म में वापसी की और लगातार दो अर्धशतक लगाने के बाद अपने आखिरी मैच में एक शानदार शतक भी लगाया और अपने शतकों के सूखे को खत्म किया तथा T20 क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया। उनके इसी प्रदर्शन के बदौलत अब उनका T20 में रैंक 15वां है।
ICC T20 Ranking : भुवनेश्वर कुमार ने भी किया शानदार प्रदर्शन
अभी कुछ समय से ही भुवनेश्वर कुमार की लय भी वापस लौट आई है और उसी की बदौलत उन्होंने एशिया कप में अच्छी गेंदबाजी की है। अफगानिस्तान के खिलाफ तो भुवनेश्वर कुमार ने अपने द्वारा करवाए गए 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे और इसका फरक उनकी रैंकिंग पर बहुत अच्छा पड़ा है। T20 इंटरनेशनल रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में 11वें नंबर पर चल रहे भुवनेश्वर कुमार की रैंकिंग सुधार कर टॉप 10 में आ गए हैं और अब उनकी रैंकिंग 7वी है।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारतीय ओपनर केएल राहुल भी 30 वे स्थान से सीधे 23 वे नम्बर पर पहुंच गए है। भुवनेश्वर कुमार से ऊपर 6वी रैंकिंग पर श्रीलंका के वारिंदु हसरांगा है। इन्होंने भी एशिया कप में अच्छा खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।