ICC T20 Ranking : आईसीसी मेंस T20 की ताजा रैंकिंग अभी जारी हुई है. आईसीसी T20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है. इस दौरान उनकी रेटिंग में कुछ कमी जरूर आई है. पहले उनकी रेटिंग 816 अंक की थी और अब वह 805 हो गई है.
आईसीसी T20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) की बात करें तो पहले नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 818 अंकों के साथ पहले पायदान पर कब्जा किया हुआ है. T20 रैंकिंग में पहले केवल सूर्यकुमार यादव ही थे लेकिन अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है. अब भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लंबी छलांग लगाकर इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है.
ICC T20 Ranking : इस पायदान पर आए श्रेयस
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी ताजा जारी हुई आईसीसी T20 रैंकिंग में अपनी जगह बना ली है. अब श्रेयस अय्यर ने लंबी छलांग लगाकर आईसीसी T20 रैंकिंग में टॉप 20 में अपनी जगह बना ली है. रैंकिंग में उन्होंने छह पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 19वें नंबर पर अपनी जगह पक्की की है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में उन्होंने 40 गेंदों के दौरान 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसलिए उन्हें आईसीसी T20 रैंकिंग में इतना बड़ा फायदा हुआ है.
श्रेयस अय्यर के साथ ही भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई को भी आईसीसी T20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में बड़ा फायदा मिला है. 28 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 44 में नंबर पर अपना कब्जा किया है. स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई की रेटिंग 481 की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज में उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी करवाई थी. एसएस सीरीज के आखिरी दो मैचों में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे. इसलिए उन्हें इतना लम्बा उछाल मिला है.
खबर मिली है कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसलिए उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए नंबर 2 पर कब्जा किया है. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पांचवें मुकाबले में तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में ही शामिल नहीं किया गया था. अगर इन दोनों आखिरी मुकाबलों में वह शानदार पारी खेलते तो आइसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में वह बाबर आजम को पछाड़कर पहले नंबर पर कब्जा कर सकते थे.