ICC T20 Ranking : इस समय इंडियन क्रिकेट में हर तरफ सिर्फ दिनेश कार्तिक ही छाए हुए हैं। दिनेश कार्तिक का जबरदस्त कम बैक सच में सराहनीय है। 37 साल का एक वह खिलाड़ी जो पिछले 3 सालों से टीम से बाहर था अचानक उसकी टीम में जोरदार वापसी करना। इसे वापसी के साथ दिनेश कार्तिक ने अपनी T20 रैंकिंग में बड़ी लंबी छलांग लगाई है। दिनेश के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाज इशान किशन भी टॉप 10 में आ गए हैं।
ICC T20 Ranking : इस नम्बर पर पहुंचे कार्तिक
दिनेश कार्तिक इससे पहले रैंकिंग में 108 नंबर पर चल रहे थे अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने 108 के पायदान से सीधे 87वें पायदान पर छलांग लगाई है। अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में दिनेश कार्तिक एक जबरदस्त पनेसर के रूप में दिखाई दिए थे।
दिनेश कार्तिक ने टीम के चौथे मैच में एक महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया था। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में दिनेश कार्तिक का एक अलग ही रूप दिखाई दिया था। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कुछ आक्रामक पारियां खेली थी।
ICC T20 Ranking : ईशान आये टॉप 10 में
भारतीय बल्लेबाज इशान किशन की T20 रैंकिंग में एक उछाल देखने को मिला है। ईशान टॉप 10 में शामिल हो चुके हैं। हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका सीरीज में इन्होंने 4 मैचों में 41 की औसत से 206 रन बनाए थे। ईशान इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जो टॉप 10 में शामिल हैं। इस रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर है।
गेंदबाजी में नही कोई टॉप 10 में शामिल:- गेंदबाजी के मामले में ICC T20 Ranking में टॉप 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। इस में नंबर वन पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। इस रैंकिंग में भारतीय स्पिनर यूज़वेंद्र चहल 23वें स्थान पर है। नंबर दो पर इंग्लैंड से आदिल रशीद है और नंबर तीन पर तबरेज शम्सी शामिल है।