ICC Ranking : दोस्तों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी-20 क्रिकेट की रैंकिंग जारी ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें कि भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को काफी फायदा हुआ है। अब सूर्यकुमार यादव 801 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। जबकि पहले स्थान की बात करें तो वह पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के नाम है जिनके T20 में कुल अंक 861 है। मोहम्मद रिजवान इस समय इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं तो भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलकर दूसरे स्थान पर आए हैं और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार अर्धशतक लगाया है।

तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बाबर आजम है जिनके अंक 799 है। जबकि चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम 792 अंकों के साथ काबिज है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच अभी नागपुर में भारतीय टीम के खिलाफ खेली गई 31 रनों की पारी के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 689 अंको के साथ डेविड मलान इस समय आठवें स्थान पर हैं।

ICC Ranking

ICC Ranking : गेंदबाजी में जोश हेजलवुड पहले स्थान पर

गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 736 अंकों के साथ पहले स्थान पर ही है। पाकिस्तान के गेंदबाज हरीश रउफ ने शानदार गेंदबाजी की है और 7 अंकों का उछाल पाते हुए वह 14 स्थान पर आ पहुंचे। भारतीय खिलाड़ी अफसर पटेल ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है और 15 नंबर की उछाल पाकर वह 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 658 अंकों के साथ दसवें नंबर पर आ गए हैं उनके खराब प्रदर्शन की वजह से वह एक नंबर और नीचे आ गए है। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा भी दो स्थान नीचे आ गए हैं और अब 691 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। ऑलराउंडर की सूची (ICC Ranking) में मोहम्मद नबी ने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन बन गए हैं। मोहम्मद नबी के 246 अंक है तो वहीं शाकिब अल हसन के 243। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सूची (ICC Ranking) में पांचवें नंबर पर है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *