ICC Player Of The Month : दोस्तों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा हर महीने किसी एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया जाता है। यह अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो कि उस महीने में शानदार प्रदर्शन किया होता है। इस बार सितंबर माह के लिए जो अवार्ड दिए जाने हैं उसमें भारत और पाकिस्तान के भी खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन भी इस लिस्ट में है। इन्ही 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को यह अवार्ड दिया जाएगा। आपको बता दे कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले 10 अक्टूबर को ही इस अवार्ड की घोषणा हो जाएगी।
इस अवार्ड के लिए पाकिस्तान की तरफ से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं मोहम्मद रिजवान को चुना गया है जो कि इस समय T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज है। पिछले महीने में जिंबाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा को यह अवार्ड दिया गया था क्योंकि उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आपको यह भी बता दिया कि जिंबाब्वे के लिए यह पहले से खिलाड़ी है जिन्होंने आईसीसी का कोई अवार्ड हासिल किया हो। मोहम्मद रिजवान इस समय भी अच्छा खेल रहे हैं और पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप मैच आंदार प्रदर्शन करेंगे।
ICC Player Of The Month : इस भारतीय खिलाड़ी को किया नॉमिनेट
भारत की तरफ से ऑल राउंडर अक्षर पटेल को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है क्योंकि सितंबर महीने में भारतीय टीम की तरफ से उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। आपको बता दें कि एशिया कप में रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे उसके बाद ही अक्षर पटेल को भारतीय टीम में जगह मिली थी लेकिन उन्होंने आकर धमाल मचा दिया और काफी अच्छा प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 मैचों में अक्षर पटेल ने 8 विकेट अपने नाम किए थे। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे और हमें उम्मीद है कि अक्षर पटेल इसी प्रदर्शन को वहां भी जारी रखेंगे।
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player Of The Month) अवार्ड के लिए इन तीन खिलाड़ियों को 9 मिनट तो कर लिया गया है लेकिन अब आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप लोग ही अपना वोट अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर उसको यह अवार्ड जिताने में मदद कर सकते हैं। जी हां आप ही के वोट की मदद से अब वह खिलाड़ी चुना जाएगा जो कि प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player Of The Month) का खिताब जीतने वाला है।