ICC ODI Ranking : भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीनस्वीप किया है. यह कारनामा भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में जाकर ही किया है. भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद वनडे टीम रैंकिंग के मामले में तीसरे नंबर पर बरकरार है. वेस्टइंडीज दौरे पर कई सीनियर भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं थे लेकिन फिर भी कप्तान बने शिखर धवन ने टीम का सही मार्गदर्शन किया और सीरीज अपने नाम की. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर मेजबान टीम को पहली बार क्लीन स्वीप किया है. तीसरे वनडे मुकाबले में बारिश के कारण भारतीय टीम ने यह मैच 119 रन से जीता.
वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे सीरीज में लगातार तीसरी जीत भारतीय टीम ने दर्ज की है. तीनों वनडे मैच जीतने के बाद वनडे रैंकिंग में 110 अंक के साथ भारतीय टीम तीसरे पायदान पर है. चौथे पायदान पर कब्जा जमाए हुए पाकिस्तान से भारतीय टीम एक कदम आगे हो चुकी है. वनडे टीम रैंकिंग के मामले में पाकिस्तान 106 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. सबसे ज्यादा त्रिपक्षीय सीरीज जीतने के मामले में भी भारतीय टीम पहले नंबर पर है और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है.
ICC ODI Ranking : पिछले 9 वनडे मैचों में से 8 वनडे मैच जीते
भारतीय टीम ने साल 2022 के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को उसकी ही सरजमी पर सीरीज हराई थी. आपको बता दें, भारतीय टीम ने खेले गए पिछले 9 वनडे मैचों में से 8 वनडे मैच जीते हैं. वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) के मामले में न्यूजीलैंड पहले पायदान पर स्थित है. न्यूजीलैंड के पास 128 अंक मौजूद है. इसके बाद इंग्लैंड दूसरे नंबर पर 119 अंक हासिल किए हुए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों वनडे मैच जीतने के बाद भारतीय टीम 110 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में तीसरे स्थान पर बरकरार है. इसके बाद चौथे नंबर पर पाकिस्तान 106 अंक के साथ मौजूद है. पाकिस्तान की टीम श्रीलंका में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है. श्रीलंका दौरे के बाद पाकिस्तान नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा. इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान के पास रेटिंग अंक बढ़ाने का मौका होगा. इसके अलावा भारतीय टीम जिंबाब्वे के साथ अगस्त में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.