ICC ODI Ranking : हाल ही में भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई है. इस वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 3-0 से क्लीनस्वीप किया. इसके साथ ही वह 111 अंकों के साथ आईसीसी की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कायम है. अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसने भी नीदरलैंड को क्लीन स्वीप पर आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर कब्जा कर रखा है.

पाकिस्तान ने अपनी शानदार जीत के बाद भारत और उसके बीच अंको के अंतर को थोड़ा कम जरूर कर दिया है. इन दोनों टीमों के बीच केवल 4 अंकों का फासला रह गया है. भारत में 111 अंकों के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं.

ICC ODI Ranking

ICC ODI Ranking : न्यूजीलैंड अब भी पहले नंबर पर मौजूद

आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड अब भी 124 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में खेलते हुए 2-1 से हराया था. बात करें इंग्लैंड की दवा है 119 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं. अब भारत को एशिया कप के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है.

भारतीय टीम अपने वनडे रैंकिंग में और ज्यादा सुधार साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेल कर ही ला सकती है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरु हो जाएगी. अक्टूबर और नवंबर के महीने में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. उसके बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत देखने को मिलेगी.

ICC ODI Ranking : ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग

न्यूजीलैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज सितंबर महीने में चली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड अच्छा प्रदर्शन करके अपनी रैंकिंग को और ज्यादा सुधार सकती है. लेकिन यह सीरीज न्यूजीलैंड के लिए बुरी भी हो सकती है. न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार जाएगी तो वह पहले पायदान से नीचे आ जाएगी और अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाती है तो पाकिस्तान के लिए परेशानी बढ़ सकती है.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को अपने वनडे रैंकिंग सुधारने का एक और मौका मिलेगा. जिंबाब्वे की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौराकरने वाली है, जिसका पूरा फायदा कंगारू टीम उठाना चाहेगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *