ICC Men’s T20 World Cup Qualifier : इस समय आईसीसी मैच T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर वी के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन्हीं मुकाबलों में से एक मुकाबला 11 जुलाई दिन सोमवार को अमेरिका और जर्सी टीम के बीच खेला गया था. इस मैच में अमेरिका की टीम ने 8 विकेट से यह मैच जीत कर अपने नाम कर लिया था. अमेरिका की तरफ से खेलने वाले एक धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से टीम को जीत दिलाई.
ICC Men’s T20 World Cup Qualifier : इसने खेली शानदार शतक की पारी
पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी जर्सी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई. जर्सी टीम की तरफ से खेलने वाले असा ट्राइब ने अपनी टीम के लिए नाबाद 73 रनों की पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी के कारण ही टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाई.
लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका टीम बल्लेबाजी करने उतरी. अमेरिका की टीम ने इस मैच (ICC Men’s T20 World Cup Qualifier) को 8 विकेट और 9 गेंद पहले ही अपने पक्ष में कर लिया था. अमेरिका की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर (Steven Taylor) ने ऐसा कहर मचाया की जर्सी के गेंदबाजों के पसीने छूट गए. स्टीवन टेलर ने अपनी टीम के लिए 5 छक्कों और 12 चौकों की सहायता से 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी के कारण ही टीम आसानी से यह जीत हासिल कर पाई.
ICC Men’s T20 World Cup Qualifier :अमेरिका के लिए बनाया रिकॉर्ड
अमेरिका की तरफ से खेलते हुए स्टीवन टेलर (Steven Taylor) पहले अमेरिकी बल्लेबाज बन गए हैं जिसने टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया. इतना ही नहीं इससे पहले भी अमेरिका के लिए हाई स्कोर का रिकॉर्ड भी स्टीवन टेलर के नाम पर ही हैं. स्टीवन टेलर ने इस मैच में 12 चौकों और 5 छक्कों की सहायता से 101 रन बनाए. देखा जाए तो उन्होंने 17 गेंदों में ही 78 रन बना डाली थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका की तरफ से खेलने वाले स्टीवन टेलर (Steven Taylor)अपने टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. लेकिन वह वेस्टइंडीज की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते थे. जिसके कारण उन्हें टीम की कप्तान से बर्खास्त कर दिया गया था. ट्रेलर दुनिया भर में होने वाली तमाम टी20 लीग खेल चुके हैं.