आईपीएल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इसी साल डेब्यू करने वाली हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मंगलवार को खेले गए क्वालिफायर-1 मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
गुजरात टीम की कप्तानी संभाल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी इस सफलता के लिए अपने परिवार और भाई क्रुणाल पंड्या को श्रेय दिया है। उनका मानना है कि उन्होंने अपने खेल और कप्तानी में काफी सुधार किया है। वह चीजों को बैलेंस करना सीख गए हैं।
हार्दिक पंड्या ने कहा
‘मैंने अपने जीवन में चीजों को बैलेंस करना सीख लिया है। पिछले कुछ सालों में मुझे काफी कुछ झेलना पड़ा है, जो आसान नहीं रहा है। मेरे परिवार, बेटे, पत्नी और मेरे भाई ने इसमें मेरा काफी साथ दिया। टूर्नामेंट के बाद मैं अपने घर जाऊंगा और परिवार के साथ समय बिताऊंगा। यह मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद भी करता है। मैं अभी ज्यादा कुछ महसूस नहीं कर रहा हूं, फिलहाल सामान्य ही रहना चाहता हूं।’
‘सभी 23 खिलाड़ी अपनी अलग खासियत रखते हैं और साथ में अलग-अलग अनुभव साझा करते हैं। मैंने डेविड मिलर से कहा था कि यदि आपके आसपास अच्छे लोग होते हैं, तो आपको भी अच्छा महसूस होता है। यही वजह भी है कि हम शानदार प्रदर्शन कर पा रहे हैं और फाइनल खेलेंगे। हमें खेल ही इज्जत करना चाहिए। राशिद खान एक बेहतरीन क्रिकेटर और इंसान हैं। मुझे मिलर को खेलते देख शानदार लगा।’
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आगे कहा, ‘मैं टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग करता हूं। अपनी पॉजिशन क्या है, इससे फर्क नहीं पड़ता है। ग्रुप स्टेज में हमने मुंबई के खिलाफ कुछ गलतियां की थी, जिसे हम दोहराना नहीं चाहते। हम यह मैच फिनिश करना चाहते थे। मैं हर एक खिलाड़ी को मोटिवेट करना चाहता था और यह बताना चाहता था कि हर खिलाड़ी योगदान दे, चाहे 10, 15 या 20 रन ही क्यों ना बनाए।’