आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल चुके टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अब अपने क्रिकेटिंग करियर की सबसे बड़ी गलती के बारे में खुलासा किया है। इससे संबंधित एक वीडियो आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन एक बार फिर आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया।

ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 14.25 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था और उन्होंने 144.10 की स्ट्राइक रेट की मदद से 513 रन बनाये थे। उनके इसी प्रदर्शन के कारण आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले 11 करोड़ की कीमत पर रिटेन कर लिया था।

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2022 में 13 मैच खेले

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2022 में 13 मैच खेले और 169.10 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 301 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। मैक्सवेल आईपीएल में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल मिलाकर 110 मैच खेले है और 153.88 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2319 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं 66 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28 विकेट भी लिए है।

अपने पूरे करियर में अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि, वो अपने टैलेंट के साथ के साथ जस्टिस नहीं कर पाए है।

आरसीबी के ट्विटर हैंडल से अपलोड किए गए वीडियो में ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर की सबसे बड़ी गलतियों का खुलासा करते हुए कहा, “शायद कुछ टूर्नामेंटों को सीरियस नहीं लिया था, लेकिन मुझे होना चाहिए था। मैंने शायद अपना थोड़ा समय बर्बाद किया है। मैं बस वहां नंबर बनाना चाह रहा था और ऐसे समय में मुझे बाद में बुलाया गया था, शायद मैं उसके लिए तैयार नहीं था। हालांकि, जैसा मैंने कहा, ये सभी सीखने के अनुभव हैं जो मैंने इतने सालों में किए हैं। मैंने निश्चित रूप से अपने टैलेंट और स्किल्स को हल्के में ले लिया जो मेरे पास था।”

ग्लेन मैक्सवेल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 84 मैच खेले है और 154 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 1982 रन बनाये है। इस दौरान वो 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं, 56 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.45 के इकॉनमी रेट की मदद से 34 विकेट अपने नाम किये है।

इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 116 वनडे मैच खेले है, और 34.36 के औसत की मदद से 3230 रन बनाये है। मैक्सवेल के नाम वनडे में 2 शतक अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 51 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 7 टेस्ट मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 26.08 की औसत के साथ 339 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। मैक्सवेल ने गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट भी चटकाए है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *