आईपीएल 2022 को उसका विजेता मिल चुका है और विजेता टीम को उसकी इनामी राशि। आईपीएल 2022 की विजेता टीम को इस बार 20 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है। क्या आप जानते हैं पिछले में आईपीएल की सस्ती टीम राजस्थान रॉयल्स थी, जिसकी ब्रेंड वैल्यू 250 करोड़ रुपए थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए, तो इस टीम की ब्रैंड वैल्यू 2,700 करोड़ रुपए है। ऐसे में केवल 20 करोड़ रुपए जीतने मात्र से किसी टीम को फायदा है? आज हम बात करने वाले हैं इसी मुद्दे पर।

सीधे तौर पर अगर देखा जाए तो आईपीएल में असली पैसे का खेल मैदान के बाहर ही होता है। पैसे का लेन देन पूरी तरह से बीसीसीआई की देख रेख में ही किया जाता है। आईपीएल में क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 3 मुख्य रूप से कमाई होती है, जिनमें ब्रॉडकास्टर, आईपीएल ऑनर और टीवी चैनल के विज्ञापन देने वाली कंपनियां यानी की स्पॉन्सर शामिल है।

आईपीएल 2022

आईपीएल 2022 : टाटा ने टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए तगड़े पैसे चुकाए

इन तीनों मे सबसे ज्यादा पैसा स्पॉन्सर ही कमाते हैं। स्पॉन्सर भी 2 प्रकार के होते हैं, जिसमें टाइटल स्पॉन्सर प्रमुख है। जैसे अभी आईपीएल का नाम टाटा आईपीएल है। टाटा ने टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए तगड़े पैसे चुकाए हैं। इस टाइटल स्पॉन्सर के लिए इस साल टाटा ने 330 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। इन टाइटल स्पॉन्सर से जो पैसा बीसीसीआई को मिलता है वो इसका 50% खुद रखता है और बाकी के 50% टीमों को दे देता है।

बीसीसीआई ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार बेचकर भी तगड़ा मुनाफा कमाता है। आईपीएल का प्रसारण पहले 10 वर्षो में सोनी चैनल ने 8,207 करोड़ रुपए में खरीदा था। फिर साल 2018 में स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल को प्रसारित करने का अधिकार खरीदा 16 हजार 400 करोड़ रुपए में, वो भी अगले 5 साल के लिए। इस प्रकार से 3,300 करोड़ हर वर्ष भी कमाई होती है। इन रुपयो मे से भी बीसीसीआई आधे पैसे खुद रखता है और आधे पैसे टीमों में बांट देता है।

अंत मे आता है आईपीएल का इनाम। इस इनाम मे आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़, उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपये, क्वालिफायर 2 में हारने वाली टीम को 7 करोड़ और एलिमिनेटर में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ इनाम के रुपये मे मिलते है। इस तरीके से इनामी राशि का आधा हिस्सा टीम के मालिक के पास जाता है और आधा पैसा टीम के खिलाड़ियों में बांट दिया जाता है। इस लिए हर टीम 20 करोड़ के लिए नहीं बल्कि अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए आईपीएल जीतना चाहती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *