सर रविंद्र जडेजा को कौन नहीं जानता। कभी बल्ले से, कभी गेंद से तो कभी फील्डिंग से क्रिकेट ग्राउंड पर कमाल दिखाने वाले जडेजा हमेशा टीम की जीत का हिस्सा रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं जडेजा की लव लाइफ के बारे में। कैसे वे अपने जीवनसाथी से मिले और उनसे शादी की।
रवींद्र जडेजा की लव स्टोरी भी उनके क्रिकेट करियर की तरह कमाल की है। जडेजा पहली बार पत्नी रिवाबा से एक पार्टी के दौरान मिले थे। रिवाबा और जडेजा की बहन नैना की पहले से ही अच्छी दोस्ती थी। पार्टी में मिलने के बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और पांच फरवरी 2016 को जडेजा के ही रेस्टोरेंट (जड्डूस फूड फील्ड) में इन दोनों ने सगाई की।

17 अप्रैल को रविंद्र जडेजा और रिवाबा ने शादी कर ली
रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी। कुछ महीने बाद 17 अप्रैल को जडेजा और रिवाबा ने शादी कर ली। इन दोनों की शादी पूरी तरह से शाही अंदाज में हुई थी। शादी में दोनों परिवारों के कुछ करीबी लोग ही आए थे। दोनों की अब एक बेटी है, जिसका नाम निद्धया है।
जडेजा की पत्नी रिवाबा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। रिवाबा ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। उनके पिता व्यवसायी हैं। रिवाबा को क्रिकेट का काफी शौक है।
वर्तमान में रिवाबा राजनीति में सक्रीय हैं। कुछ वर्ष पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। शादी के बाद वो ज्यादातर अपना वक्त परिवार और बेटी को ही देती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी और रविंद्र जडेजा की तस्वीरे वायरल होती रहती हैं।
रविंद्र जडेजा ने अपने इंटरव्यू में एक बार कहा था कि वो आज जहां पर हैं, उसमें उनकी बड़ी बहन का बहुत बड़ा रोल है। रविंद्र जडेजा और रिवाबा की शादी में भी उनकी बहन ने अहम भूमिका निभाई। बहन की वजह से ही रविंद्र जडेजा को रिवाबा को करीब से जानने का मौका मिला।
फिल्हाल इन दिनों रविंद्र जडेजा इंग्लैंड में हैं, जहां वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में व्यस्त हैं। रविंद्र जडेजा ने हाल ही के कुछ वर्षों में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है उसे देखकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।