Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम इस बार आईपीएल सीजन में गुजरा टाइटंस को पहली ही बार में ट्रॉफी जीताने के बाद ज्यादा चर्चा में आ गया है. हार्दिक पांड्या ने जिस धमाकेदार अंदाज में वापसी की है. क्रिकेट दिग्गजों के अनुसार वह काबिले तारीफ है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम में भी वापसी कर ली है. हाल ही में एक पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या ने बताया कि वो बचपन में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग या सौरव गांगुली को नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को देखकर उनकी तरह खेलने की कोशिश करते थे.
Hardik Pandya : मुझे पसंद थे वसीम जाफर
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी वसीम जाफर थे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि, “सभी खिलाड़ियों की तरह ही मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं. मुझे जैक कैलिस, विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सर काफी पसंद हैं. बहुत सारे ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्हें आप पिक नहीं कर सकते हैं. लेकिन असल में मेरे पसंदीदा क्रिकेटर वसीम जाफर रहे हैं. मैं उनकी बल्लेबाज़ी को काफी पसंद करता था. मैंने उन्हें दूसरे लीजेंड खिलाड़ियों से ऊपर रखा है. मैं शुरुआत में उनकी बल्लेबाज़ी को कॉपी करने की कोशिश करता था, लेकिन मैं कभी भी उनकी तरह की क्लास को प्राप्त नहीं कर सका.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, वसीम जाफर (Vasim Jafar) ने टेस्ट क्रिकेट के 31 मैचों में 1944 रन तो वही वनडे क्रिकेट में उन्हें केवल दो मुकाबलों में ही भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला. इन दो मैचों में केवल उन्होंने 10 रन ही बनाए हैं. हम वसीम जाफर को घरेलू क्रिकेट का एक लीजेंड खिलाड़ी कह सकते हैं.
Hardik Pandya : हार्दिक ने की अपने भाई की बात
हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल पांड्या को अपनी ताकत मानते है. ऐसा हार्दिक पांड्या ने खुद बताया था. लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं है. ऐसा देखकर फैंस के मन में उठने वाले सवाल का जवाब हार्दिक पांड्या ने दिया है. उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों के खेलने का तरीका अलग है. खेल की शुरुआत से ही दोनों के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं हुई. बड़े भाई क्रुणाल पांड्या बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं तो छोटे भाई हार्दिक पांड्या दाएं हाथ बल्लेबाजी और लेग स्पिन गेंदबाजी किया करते हैं. क्रुणाल पांड्या 4-5 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं.