Hardik Pandya : भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने 2020 में नताशा स्टेनकोविक से शादी रचाई थी। लेकिन उसके बाद से ही वह अपने ससुराल नही गए थे। लेकिन कुछ दिनो पहले ही हार्दिक पांड्या ने यह काम भी कर लिया। इन सभी पलों को हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी जो की एक एक्ट्रेस भी है ने कैमरे में रिकॉर्ड किया। इस वीडियो को हार्दिक और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक ने शादी 2020 में की और 31 मई 2020 को ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी बताई। 30 जुलाई 2020 को उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने अगस्त्य पांड्या रखा। हार्दिक पांड्या ने यह जो वीडियो शेयर किया है उससे साफ पता चल रहा है कि हार्दिक पांड्या परफेक्ट फैमिली मैन है। साथ ही एक शानदार पति भी।
Hardik Pandya : नताशा की फैमिली ग्रीस में रहती है
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पत्नी नताशा स्टेनकोविक एक अभिनेत्री है और साथ ही अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती है। उन्होंने भी इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर सांझा किया है। नताशा स्टेनकोविक की फैमिली ग्रीस में रहती है और नताशा भी वहीं पर गई हुई थी। एशिया कप खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या अभी वहां कुछ दिन रह कर आए हैं। और पहली बार अपने ससुराल वालों के साथ समय बिताया।
इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या पहले अपनी सास रेड मिला स्टैनकोविक से मिले और कुछ देर तक एक दूसरे को गले लगाया। इसके बाद वह अपने ससुर गोरोन स्टेनकोविक से मिले और उनसे मिलकर वह दोनों काफी खुश और इमोशनल हो गए। आपको बता दें कि इससे पहले कभी भी हार्दिक पांड्या उनसे नहीं मिले हैं और अब तक सिर्फ वीडियो कॉल के माध्यम से ही उनसे मुलाकात होती थी।
Hardik Pandya : इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया और साथ में लिखते हैं कि “वीडियो और फोन कॉल से लेकर अंततः व्यक्तिगत रूप से मिलने तक, पहली बार नेट के (और अब मेरे) परिवार से मिलने पर बहुत अच्छा लगा ऐसे क्षणों के लिए मैं बहुत आभारी हूं।”
हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले यहां पर कुछ दिन रुके और यहां के नजारों का आनंद लिया तथा प्राकृतिक अजूबे को देखने के लिए भी गए। नताशा और हार्दिक पांड्या बहुत सी फोटो और वीडियोस शेयर करते रहते हैं और दोनों एक दूसरे को बार-बार डेट्स और रोमांटिक नाइट के लिए लेकर जाते रहते हैं इसके साथ ही वह एक दूसरे के करियर के लिए भी सतर्क हैनौर साथ देते है।