Hardik Pandya : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 3 मैचों की T20 सीरीज चल रही है जिसके पहले दो मुकाबले भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत लिए हैं और अब यह सीरीज जीत चुके हैं। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा जबकि मात्र एक औपचारिकता है। T20 सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। और यह दोनों ही t20 विश्व कप की टीम में शामिल है।

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों में सभी टीमें लगी हुई है। और सभी खिलाड़ी अपने को बेहतर बनाने के लिए प्रैक्टिस और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी अपनी तैयारियों को परखने के लिए और अपने आप को बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चले गए हैं और वहां पर जाकर खूब पसीना बहा रहे है। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट लाइक शेयर किया है.

Hardik Pandya

Hardik Pandya : दौड़ लगाते हुए शेयर किया अपना वीडियो

एक बार हार्दिक पंड्या अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे उनसे गेंदबाजी भी नहीं हो रही थी बाद में उन्होंने शानदार कमबैक करते हुए गुजरात टाइटन को पहली ही बार में आईपीएल की ट्रॉफी जीतवादी और अब भारतीय टीम के लिए भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को मैच जिता रहे हैं। शेयर किए गए इस वीडियो में हार्दिक पांड्या दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं और एक्सरसाइज कर रहे हैं। एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो मैच विनर भी साबित हुए थे।

हार्दिक पांड्या इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप जिताने में अहम खिलाड़ी साबित होंगे। लेकिन इस समय काफी खिलाड़ी चोट की वजह से परेशान हो रहे हैं इसलिए हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अभी आराम पर चल रहे हैं और सीधे ही विश्व कप के लिए रवाना हो जाएंगे। यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “ सपनो का पीछा…”

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *