Hardik Pandya : T20 विश्वकप में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने पहले तो गेंद से शानदार गेंदबाजी की और बाद में जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी उसके हिसाब का प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम इस मैच में अच्छी स्थिति में आ पाई थी।और आखिरकार भारत ने यह मैच भी जीता था। मैच खत्म होने के बाद पांड्या काफी भावुक हुए थे और उन्होंने मैच के बाद में यह बयान भी दिया था।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी समय से नहीं हो पा रहे थे लेकिन जब वह फिट होकर वापस लौटे तो आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया और आईपीएल का खिताब जीताया। उसके बाद में भारत के लिए एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी t20 विश्व कप में भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। इस समय हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बल्लेबाजी भी विस्फोटक अंदाज से कर रहे हैं।
Hardik Pandya : पांड्या ने बदला अपना गेम
एक समय पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी ज्यादा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे लेकिन उन्होंने खुद को टाइम दिया और खुद से ही यह पूछा कि उन्हें आगे क्या करना है। उसके बारे में हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने खुद पर ध्यान दिया और बाद में मैंने आगे के बारे में सोचना बंद कर दिया। मैंने प्रोसेस पर ध्यान दिया नतीजों पर नहीं और मैंने असफल होने का डर भी मेरे मन से निकाल दिया। इसी वजह से मैं अब अच्छा करने में सफल हो रहा हूं मैं लोगों की राय लेता हूं उनका सम्मान भी करता हूं लेकिन खुद पर किसी चीज को हावी नहीं होने देता।
T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट लेते हुए मात्र 30 रन ही दिए और बल्लेबाजी में जब भारतीय टीम मुश्किल में फंसी हुई थी तब हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए और भारतीय टीम की स्थिति संभाली उनके इसी प्रदर्शन से सभी लोग काफी खुश है।