इस साल अपने डेब्यू सीज़न में ही आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने जीत कर इतिहास रचा. हार्दिक पांड्या कि कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 15वें सीजन को जीतने के साथ ही हार्दिक पांड्या आईपीएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन चुके हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही सीज़न में ट्रॉफी जीती है. उनसे पहले यह काम शेन वॉर्न और रोहित शर्मा कर चुके हैं. गुजरात के ट्रॉफी जीतते ही पांच साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन भी मिल गया.
इस सीजन में टीम ने शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले तक उसे जारी रखा. पहली बार खेलने वाली गुजरात टाइटंस ने बड़ी-बड़ी टीमों को हराया. आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया और राजस्थान की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 130 रन ही बना पायी. टीम के लिए जाॅस बटलर ने सबसे अधिक 39 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 22 और रेयान पराग ने 15 रनों का योगदान दिया.
हार्दिक पांड्या गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे
कप्तान संजू सैमसन 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तीन विकेट के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. साई किशोर ने 2 और मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद ख़ान ने 1-1 विकेट चटकाया. जीत के लिए 131 रनों के लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर तीन विकेट खोकर हासिल किया. सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने टीम के लिए विजयी छक्का लगाया. उन्होंने नाबाद 45 रनों की शानदार पारी खेली. डेविड मिलर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी 34 रनों की शानदार कप्तानी पारी निकली.
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बाएं हाथ के सीम गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन वे अपनी टीम को मैच जितने में सफल नहीं हो पाए. बोल्ट ने चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर एक विकेट लिया तो वहीं युज़वेंद्र चहल ने भी सिर्फ 20 रन दिए और एक विकेट के साथ पर्पल कैप भी अपने नाम की.
हार्दिक पांड्या का आईपीएल में यह पांचवां खिताब है, इससे पहले वे मुंबई इंडियंस के साथ बतौर खिलाडी चार बार यह ट्रॉफी जीत चुके हैं. अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक अब आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले एमएस धोनी, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. पांड्या ने इस आईपीएल में 483 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट भी लिए.
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के युज़वेंद्र चहल और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के वानिंदु हसरंगा के बीच पर्पल कैप की जंग काफी रोमांचक रही. फाइनल मैच के समय दोनों के 26-26 विकेट थे, लेकिन बेहतर इकनाॅमी व विकेट औसत के कारण हसरंगा पहले नंबर पर थे. लेकिन फाइनल में एक विकेट लेकर कुल 27 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर अपना कब्जा किया. पर्पल कैप जीतने के साथ ही चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गए. उन्होंने इमरान ताहिर के 26 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा.
ऑरेंज कैप राजस्थान के जॉस बटलर के ही नाम रही. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. बटलर ने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 863 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल है.