2008 में एक आईपीएल मैच के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने साथी खिलाड़ी एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ने वाली घटना पर अफ़सोस जताया और कहा कि उन्हें ऐसा करने की कोई जरुरत नहीं थी। आज जब हरभजन सिंह उस घटना को याद करते हैं तो उन्हें बहुत ही अफ़सोस होता है और वह यह कबूल करते हैं कि उन्होंने श्रीसंत के साथ अच्छा नहीं किया।
इस घटना के बाद हरभजन सिंह को उस आईपीएल सीज़न से बाहर कर दिया गया था। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने उन पर 5 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों का बैन भी लगाया था। हरभजन इस घटना को याद करते हुए कहते हैं कि अगर उन्हें अपने जीवन की कोई गलती ठीक करनी होगी तो वह इसी गलती को ठीक करेंगे। उन्हें आज भी अपने किये पर बहुत पछतावा होता है।

हरभजन सिंह मुम्बई इंडियन्स का हिस्सा थे
जब यह घटना घटी उस वक़्त हरभजन सिंह मुम्बई इंडियन्स का हिस्सा थे और श्रीसंत किंग्स 11 पंजाब की और से खेल रहे थे। हरभजन से थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत कैमरा पर रोते हुए भी नज़र आये थे।
इस घटना के बाद श्रीसंत ने हरभजन सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए मामले को शांत करने की कोशिश की थी लेकिन सभी जानते थे कि मैदान पर इस तरह का व्यव्यहार बिल्कुल भी सही नहीं था। अब हरभजन को भी इस घटना पर पछतावा होता है और उन्होंने यह माना कि उन्हें ऐसी हरकत करने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं थी।