Harbhajan Singh : पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए अपना शानदार योगदान दिया है. हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को 2007 के T20 वर्ल्ड कप को जीताने में भूमिका भी निभाई थी. भारतीय टीम में लंबे समय तक उनकी वापसी का इंतजार किया जा रहा,था लेकिन जमुना खेलने का मौका नहीं दिया गया तो उन्होंने मजबूर होकर सन्यास ले लिया. इसके बाद भी कर भजन सिंह क्रिकेट के बारे में कोई ना कोई बात करते रहते हैं. अब उन्हें क्रिकेट मैचों के दौरान कमेंट्री करते हुए देख सकते हैं.
हरभजन सिंह बहुत समय पहले पूछा गया था कि आपके हिसाब से रोहित शर्मा और विराट कोहली में से T20 क्रिकेट का असली हीरो कौन है? इस सवाल का जवाब उन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से दिया था. आपको बता दें एक समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच काफी तुलना की जाती थी.
देखा जाए तो पिछले कुछ समय में यह साबित हो गया है कि इन दोनों में से सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कौन सा है. आइए जानते हैं कि आखिरकार हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने किसे T20 क्रिकेट का असली किंग बताया है.
Harbhajan Singh : हरभजन सिंह ने दिया ये जवाब
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से जब रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसी एक को T20 किंग सुनाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘आपने यह सवाल पूछ कर मुझे बहुत बड़ी असमंजस में डाल दिया है. रोहित और विराट दोनों के ही रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है. मैं यह नहीं बता सकता कि इन दोनों में से कौन सा T20 बल्लेबाज अच्छा है. दोनों ही खिलाड़ी मेरे लिए बेहतरीन है. इससे ज्यादा खुशी की बात यह है कि दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलते हैं.’
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे बात करते हुए कहा कि, ‘अगर हम क्रिकेट के बारे में बात करें तो रोहित शर्मा के पास काफी हुनर है और विराट कोहली ने खुद अपने कठिन परिश्रम से अपने आप को इस काबिल बनाया है. मैं आपको इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी का नाम बता कर नहीं कह सकता कि कौन सा खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ है.’