Harbhajan Singh : यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. पिछली बार दोनों टीमों का मुकाबला 2021 के T20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां पर पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जैसे-जैसे इन दोनों के मुकाबले की घड़ी नजदीक आ रही है वैसे ही दोनों देशों के खिलाड़ी पुरानी बातों का भी खुलासा कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी से जुड़ा हुआ एक शानदार किस्सा सुनाया है.

यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक विशेष सीरीज शुरू की है. इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी पुरानी बातों का खुलासा कर रहे हैं और अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी इस कड़ी में अपनी बात को शामिल करते हुए कहा कि पाकिस्तान के स्पिनर सकलैन मुश्ताक के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती थी. दोनों खिलाड़ी कई बार क्रिकेट पर चर्चा करते रहते थे.

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh : ये खिलाड़ी भज्जी के लिए लाता था गिफ्ट

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बात करते हुए आगे बताया कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान और खिलाड़ी शाहिद अफरीदी मेरे लिए कई सारे गिफ्ट लेकर आते थे. पाकिस्तान की टीम में हरभजन सिंह के कई सारे खिलाड़ी अच्छे दोस्त थे. शाहिद अफरीदी, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के लिए पंजाबी ड्रामे और पेशावरी जूते लेकर आते थे.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ हमने 1999 में टेस्ट मैच खेला था, उसका एक किस्सा मुझे अभी भी याद है. मैं भी उस मैच में खेल रहा था, जब अनिल कुंबले ने 10 विकेट लिए थे. यह मेरे लिए बहुत बड़ी राहत की बात थी कि मुझे एक भी विकेट नहीं मिला. 10 विकेट लेना कोई मामूली बात नहीं है. अनिल भाई ने 6-7 विकेट ले लिए थे और मैं सोच रहा था कि मुझे विकेट नहीं मिलेगा, अब उसे ही सारे विकेट मिलने चाहिए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *