भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने हाल ही में भारत के कप्तान को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने अपनी अलग राय में बताएं कि ऋषभ पंत की जगह हार्दिक पांड्या अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं। भारतीय टीम के भविष्य में कप्तान के तौर पर होने के बाद उन्होंने बताई।
भज्जी ने दिया ये बयान:- हरभजन सिंह ने आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक पांड्या द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में बात की। जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या की काफी बढ़ाई की। आपको बता दें कि हरभजन सिंह को भारतीय टीम में टर्बनेटर के नाम से जाना जाता है। आइए हम आपको बताते हैं कि पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी क्या राय दी हैं….
हरभजन सिंह ने बताये कप्तान के गुण
भारतीय टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान टीम में जगह देने की बात कही है। इस आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अपनी टीम को खिताब जिताने में कामयाब रहे। इसी कारण हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या को सबसे बेहतरीन कप्तान बताए हैं। इसी कारण हार्दिक पांड्या आगे जाकर भारतीय टीम के कप्तान बनने के लिए सही उम्मीदवार हैं।
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से बात करते हुए हरभजन सिंह ने बताया कि हार्दिक पांड्या में सकारात्मकता और जज्बा दोनों ही हैं और यही दोनों चीजें एक टीम के कप्तान में होना बहुत जरूरी है। उन्होंने हार्दिक पांड्या को कप्तान के पद के लिए सही उम्मीदवार बताया है। उन्होंने आगे कहा कि इस आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस ने काफी मुश्किलों का सामना किया है और ट्रॉफी अपने नाम की है। यह सब हार्दिक पांड्या की बदौलत ही हो पाया है। उनकी सकारात्मकता और जज्बा इसी तरफ संकेत करते हैं कि भविष्य में वह भारतीय टीम की कप्तानी करने के काबिल हैं।
हार्दिक ने पहली बार जीती ट्रॉफी:- हार्दिक पांड्या को इस बार आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया। इससे पहले उन्हें ड्राफ्ट में अपने साथ जोड़ लिया गया था। लेकिन पहले हार्दिक पांड्या को एक कप्तान के तौर पर नहीं देखा गया था। लेकिन उन्होंने खुद से ज्यादा अपनी टीम और कप्तानी को महत्व दिया और जीत हासिल की। जिसके बाद हार्दिक पांड्या को केएल राहुल के चोटिल होने और ऋषभ पंत को कप्तान बनाए जाने के बाद हार्दिक पांड्या को उपकप्तान का दर्जा दिया गया।