Ajinkya Rahane : दोस्तों भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के घर में विजयदशमी के दिन में दोहरी खुशियों का आगमन हुआ है। विजयदशमी के पर्व की खुशियों के अलावा एक और खबर ने अजिंक्य रहाणे के परिवार में खुशियां ला दी है। जी हां अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर से पिता बन गए हैं जिसकी सूचना उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। अजिंक्य रहाणे की पत्नी का नाम राधिका है और राधिका ने एक बेटे को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनो ही स्वस्थ है। पोस्ट शेयर करने के बार सोशल मीडिया यूजर्स अजिंक्य रहाणे को बधाईयां देते नही थक रहे। अजिंक्य रहाणे ने भी सभी को धन्यवाद दिया।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और उनकी पत्नी राधिका की शादी 2014 में हुई थी उसके बाद में 2019 में इनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम इन्होंने ‘आर्या’ रखा। अभी इनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है और अजिंक्य रहाणे दूसरी बार पिता बन गए हैं। इसके लिए काफी लोगों ने उन्हें बधाई दी। कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्विटर हैंडल पर भी एक पोस्ट शेयर करके अजिंक्य रहाणे को उनके दूसरी बार पिता बनने पर बधाइयां दी गई।
Ajinkya Rahane : अजिंक्य रहाणे एक काफी अच्छे पिता भी
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक काफी अच्छे पिता भी हैं उनका मानना है कि खेल के साथ-साथ परिवार को भी उतना ही समय देना चाहिए और वह अपने परिवार के साथ काफी पोस्ट डालते रहते हैं। जनवरी 2021 में भी अजिंक्य रहाणे की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अजिंक्य रहाणे अपनी बेटी के साथ खेल रहे थे।
हाल ही में अजिंक्य रहाणे के लिए खबरें वायरल हो रही थी कि वह T20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 19 में दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों से टक्कर देकर यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छा खेल खेला था और एक मैच में उन्होंने नाबाद 207 रन भी बनाए थे। हम भी अजिंक्य और उनकी पत्नी राधिका को दूसरी बार पिता बनने पर काफी बधाइयां देते हैं।