भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज चल रही है जिसमें आईपीएल के पर्पल कैप के विनर यूज़वेंद्र चहल कुछ खास कमाल नहीं कारक पा रहे हैं। इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और जिस में भारतीय टीम ने दोनों मैचों में हार का सामना किया है। इन दोनों मैचों में ही यूज़वेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए हैं। युजवेंद्र चहल की ऐसी गेंदबाजी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उनकी गेंदबाजी पर सवाल खड़े किए हैं और उनकी गेंदबाजी में सुधार लाने के लिए सलाह दी है।
चहल की गेंदबाजी पर गंभीर ने उठाये सवाल:- भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे टी-20 मुकाबले के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने चहल की बॉलिंग डिलीवरी को लेकर सवाल किए हैं। गंभीर के अनुसार चहल ने अपनी गति नही बदली और टाइट लेंथ पर बॉलिंग करते रहे।
यूज़वेंद्र चहल को लेकर गंभीर ने कही ये बात
दूसरे मुकाबले के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, “अपनी पेस में वैरायटी लाना बहुत जरूरी है। अगर यूज़वेंद्र चहल यह सोचे कि मैं टाइट गेंदबाजी करके विकेट निकाल लूंगा तो फिर ऐसा नहीं होने वाला है। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर का काम है। एक फिंगर स्पिनर आपका डिफेंसिव बॉलर होता है लेकिन रिस्ट स्पिनर अटैकिंग ऑप्शन होता है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “चहल को अटैकिंग माइंडसेट के साथ खेलना होगा। वह 4 ओवरों में 50 रन जरूर दे सकते हैं लेकिन अगर 3 विकेट निकाल ले तो फिर टीम ऐसी स्थिति में पहुंच जाएगी जहां वह मैच जीत सकती है। लेकिन अगर वह 40-50 रन देने के बाद भी एक ही विकेट ले पाए तो यह चिंता का विषय है।”
अब तक ऐसा रहा चहल का प्रदर्शन:- भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिस में खेले गए शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम आ चुकी है। वही इन दोनों मैचों में यूज़वेंद्र चहल की बात करें तो उन्होंने टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पहले मैच में चहल ने 2.1 ओवर डाले, जिनमे उन्होंने 26 रन दिए और एक भी विकेट नही निकल पाए। इसके अलावा बात करें दूसरे मुकाबले की तो उन्होंने अपने पूरे 4 ओवर किए, जिसमे उन्होंने 49 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ही निकाल पाए।