Gautam Gambhir : दोस्तों T20 विश्व कप के सुपर 12 मैचों का आरंभ कल यानी 22 अक्टूबर से हो जाएगा जिसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस समय वैसे तो भारतीय टीम काफी मजबूत है और इस बार t20 विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार भी है। भारतीय बल्लेबाज इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कई जगह पर गेंदबाजी में कमी रह जाती है। T20 विश्व कप से पहले अब पूर्व भारतीय ओपनर और अब के सांसद गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को लेकर कुछ बातचीत की है और खिलाड़ियों को कुछ सलाह भी दी है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खिलाड़ियों को सलाह देते हैं कि उन्हें टी-20 विश्व कप के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ प्रशंसक होते हैं तो कुछ आलोचक भी होते हैं और ऐसे समय में अगर सोशल मीडिया पर उनके बारे में नेगेटिव बातें चलती है तो इसका असर उनके परफॉर्मेंस पर बहुत पड़ने वाला है। हमारे समय में इतना ज्यादा सोशल मीडिया का दबदबा नहीं था इसलिए हमें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था लेकिन आज का समय अलग है इसलिए इस हिसाब से ही खिलाड़ियों को चलना चाहिए।

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir : जल्दी ही होने लगती है आलोचना

मुझे लगता है कि अगर कोई खिलाड़ी एक मैच में अच्छा खेलता है तो इतनी जल्दी उसकी तारीफ नहीं होनी चाहिए और अगर कोई खिलाड़ी एक मैच में खराब प्रदर्शन कर देता है तो उसकी आलोचना भी होना सही नहीं है क्योंकि एक मैच से ही सब कुछ डिसाइड नहीं होता है कि उसने कितनी मेहनत की है। इसलिए खिलाड़ियों को खुद से सोशल मीडिया से दूर रहना होगा।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आगे कहते है की “मुझे पता है कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में टीम के पास हर खिलाड़ी के खिलाफ प्लान होता है और भारतीय टीम को भी कप्तान और खिलाड़ियों के द्वारा बनाए गए प्लान पर ही कायम रहना चाहिए। रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान है वह प्लान तो बना सकते हैं लेकिन उनको लागू गेंदबाज ही कर सकते हैं। अगर भारतीय टीम यह वर्ल्ड कप जीतती है तो यह वर्ल्ड कप रोहित शर्मा नहीं जीतेंगे जबकि यह वर्ल्ड कप भारत जीतेगा क्योंकि एक खिलाड़ी कभी वर्ल्ड कप नहीं जीता है वह देश वर्ल्ड कप जीतता है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *