Fearless Players : वैसे तो क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से हुई थी लेकिन आज वनडे और टी-20 फॉर्मेट भी आ चुके हैं. क्रिकेट को जैंटलमैंस का गेम कहा जाता है. टेस्ट क्रिकेट आराम से खेले जाने वाला खेल है. लेकिन आजकल के युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी प्रारूपों में एक जैसा ही खेल रहे हैं. चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर T20 क्रिकेट वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों को परेशानी में डाल देते हैं.

आज हम आपको ऐसे ही तीन बल्लेबाजों (Fearless Players) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. एक-दो नहीं सभी गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने जमकर बल्ला चलाया है और अपने आप को एक अलग ही मुकाम पर लाकर खड़ा किया है.

Fearless Players

Fearless Players : ये है वो तीन खिलाडी

विवियन रिचर्ड्स : इस मामले में पहले नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स. इन्होने अपने समय में काफी खतरनाक बल्लेबाजी की है और गेंदबाजों को धूल चटाई है. इन्होंने हमेशा आक्रामक बल्लेबाजी की है. इनके सामने कोई भी गेंदबाज हो इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वह हर किसी के गेंदबाज को आक्रामक तरीके से ही जवाब देते थे. विवियन रिचर्ड्स ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 8540 और वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में 6721 रन ठोके हैं.

क्रिस गेल : क्रिस गेल वेस्टइंडीज के बल्लेबाज है जो अपने विस्फोटक अंदाज से सभी एक फैंस का दिल जीते हुए हैं आपको बता दें कि क्रिस गेल टेस्ट वनडे और टी-20 को एक ही अंदाज से खेलते हैं क्रिस गेल ने टी-20 में 175* रन की शानदार पारी आईपीएल में खेली है। यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने जाने वाले इस से क्रिकेट खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहारा शतक भी लगाया है। क्रिस गेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे लंबे हिट लगाने में ज्यादा विश्वास करते हैं।

वीरेंद्र सहवाग : वीरेंद्र सहवाग एक भारतीय खिलाड़ी हैं जो कि ऑपनिंग किया करते थे और तभी से विस्फोटक अंदाज में खेल शुरू करते थे। अपने अधिकतर मैचों में वीरेंद्र सहवाग बाउंड्री से ही अपनी पारी की शुरुआत करते थे। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने दो बार तिहरा शतक लगाया है जबकि वनडे क्रिकेट में भी इन्होंने एक दोहरा शतक लगा रखा है मुल्तान के सुल्तान के नाम से जाने जाने वाले इस खिलाड़ी के पूरी दुनिया में प्रसंशक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *