Fake IPL : आईपीएल मतलब इंडियन प्रीमियर लीग ने देश ही नहीं पूरी दुनिया को दीवाना बना रखा है. Ipl के मैचों में सट्टेबाजी की खबरें भी खूब आती है. इसी तरह सट्टे से बड़ी रकम कमाने के लालच में गुजरात के एक आदमी ने नकली आईपीएल करवा दिया. दूसरे देश रूस में बैठे लोग इस पर सट्टेबाजी भी कर रहे थे.
इस आईपीएल में टीम, खिलाड़ी और एंपायर तक सब नकली थे. इसके अलावा स्टेडियम में बैठे दर्शकों की आवाज भी इंटरनेट से डाउनलोड की गई थी. यहां तक कि यूट्यूब पर भी इसके लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही थी. यह सब कुछ इतनी सावधानी से किया गया था कि रूस में बैठे लोग इसे असली आईपीएल समझ बैठे.
Fake IPL : टीमों के नाम किए कॉपी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नकली आईपीएल (Fake IPL) की टीम, खिलाड़ी और एंपायर के साथ-साथ जर्सी भी असली टूर्नामेंट की तरह ही पेश की गई थी. इस लीग में चेन्नई, मुंबई और गुजरात टाइटंस जैसी टीमें शामिल थी. यह टीम 21युवा मजदूरों को लेकर बनाई गई थी. एक मजदूर को एक मैच खेलने के लिए ₹400 दिए जाते थे.
फॉर्म हाउस में फ्लड लाइट और कैमरे नकली IPL (Fake IPL) चलाने वाला गिरोह सोमवार को ही पकड़ाया. इससे पहले, वे क्वार्टर फाइनल तक के मैच करा चुके थे. पुलिस अधिकारी भावेश राठौड़ ने बताया कि इस फेक लीग का आयोजन मेहसाणा के वडनगर तालुका के मोलिपुर गांव में हो रहा था. शोएब ने गुलाम मसीह के खेत को किराए पर लिया, उसे क्रिकेट मैदान में बदला.
यह मैच एक दम असली लगे इसके लिए आरोपियों ने फ्लड लाइट्स भी लगाई. पांच एचडी कैमरे भी लगाए गए और एंपायर के लिए वॉकी टॉकी का भी इंतजाम किया गया. कमेंट्री करने के लिए मेरठ से एक व्यक्ति को लाया गया जो मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले की आवाज निकालने में मशहूर था.
Fake IPL : रूस और यूरोप कर रहे थे सट्टेबाजी
इस आईपीएल का आयोजन सट्टेबाजी के लिए किया जा रहा था और इसका मुख्य टारगेट रूस को बनाया गया था. सट्टेबाजी एक टेलीग्राम चैनल के माध्यम से हो रही थी. इसमें रूस के शहर टवेर, वोरोनिश और मॉस्को से इसमें बेटिंग हो रही थी. वहीं, यूरोप के कुछ शहरों से भी इस नकली लीग पर सट्टा लग रहा था.
रूस से लौटा पब कर्मचारी मास्टरमाइंड पुलिस ने बताया कि बेटिंग के लिए मशहूर एक रूसी पब में 8 महीने काम करने के बाद मोलीपुर लौटे शोएब दावड़ा ने इस ठगी को अंजाम दिया. शोएब ने बताया कि काम करते समय पब में उसकी मुलाक़ात आसिफ मोहम्मद से हुई थी. इस प्रकार की ठगी में माहिर था. आसिफ ने ही मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताया.
अब तक पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी अभी भी फरार है. नकली क्रिकेट में लगाई गई फ्लडलाइट्स, साउंड सिस्टम और क्रिकेट किट भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.