ENG vs PAK : T20 विश्व कप मैं चल रहे हो और बाकी मैचों में हाल ही में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का मुंह दिखा दिया है जिसमें बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 161 रन का टारगेट दिया था जो कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस मैच में बेन स्टोक्स ने 18 गेंदों में 36 रन बनाए और हैरी ब्रुक के द्वारा 24 गेंदों में 45 रन बनाए गए जिनकी बदौलत ही इंग्लैंड की टीम इतनी आसानी से यह टारगेट हासिल कर पाई।

ENG vs AUS : जीत के बाद जॉस बटलर ने तारीफ की अपने खिलाड़ियों की

मैच (ENG vs PAK) खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोश बटलर ने अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ थी तथा कहा कि “डेविड मलान ने आज का मैच नहीं खेला लेकिन हम सब ने एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया बेन स्टोक्स फिर से अपनी फॉर्म में आ गए हैं वह अच्छा खेल रहे हैं नेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आज बनाए गए 36 रन से उनको आत्मविश्वास मिलेगा।”

बटलर कहते हैं कि लिविंगस्टन में भी चोट के बाद फिर से मैदान पर लौट आए हैं तथा ब्रुक और कुरेन को भी समय मिला तथा जॉर्डन ने अपने चार ओवर डाले। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी तो हम इस बार पहले गेंदबाजी करना चाहते थे और हमे मिला भी यही। हैरी ब्रुक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सैम कुरेन ने भी 14 गेंदों में 33 रन बनाए।

ENG vs PAK

ENG vs PAK : ऐसी रही प्लेइंग इलेवन

ENG : फिलिप्स सॉल्ट, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हेरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, डेविड विली, डेविड मिलान, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, रीस टॉपली।

PAK : शान मसूद, शादाब खान (कप्तान), हैदर अली (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, खुश्दिल शाह, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, आसिफ अली, हरीश रउफ, मोहम्मद हसनैन, फखर जमान, शाहिद शाह अफरीदी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *