ENG vs NED : शुक्रवार का दिन वनडे क्रिकेट के लिए सबसे ज्यादा तबाही वाला दिन था। यह तबाही नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में दिखाई दी। आपको बता दें इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने सेंचुरी और एक बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाकर वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फिल साल्ट ने 122 और डेविड मलान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 125 रन ठोक दिए।

इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन ने भी ऐसी ही तूफानी पारी खेलकर नीदरलैंड के सभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। जॉस बटलर और लिविंगस्टोन की शानदार पारियों ने इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट खोकर 498 तक पहुंचा दिया।

ENG vs NED

ENG vs NED : जॉस बटलर ने मचाई तबाही

जॉस बटलर ने तूफानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर ही अपनी सेंचुरी लगा दी। इसके बाद 64 गेंदों पर अपना 150 रन का स्कोर पूरा कर लिया। इस तूफानी पारी के साथ ही वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर एबी डीविलियर्स के नाम पर है। यह रिकॉर्ड सन 2015 में एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंदो में 150 रन पूरे करके बनाया था।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के ऑरेंज कैप विजेता जॉस बटलर के बल्ले का जादू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जॉस बटलर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बल्ले से एक रिकॉर्ड तोड़ तूफानी पारी खेली है। जॉस बटलर ने इस वनडे में महज 70 गेंदों में162 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 14 लंबे-लंबे छक्के लगाए। इस प्रकार उन्होंने केवल छक्के और चौकों की मदद से केवल 21 गेंदों पर 112 रन बना लिए।

ENG vs NED : इंग्लैंड ने रिकॉर्ड तोड़ 498 रन बनाए

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस यादगार मैच में एक विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया। इंग्लैंड ने इस पारी में 498 रन बनाकर वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम स्टेडियम में 481 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *