आईपीएल 2022 का खिताब इसी साल डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया है। इस नई नवेली टीम की कप्तानी का भार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने संभाला और टीम को सही दिशा में ले जाकर खुद को प्रूफ भी किया। इस आईपीएल सीजन हार्दिक पांड्या ने अपने हुनर से पूरी दुनिया को वाकिफ भी कराया। इतना ही नहीं हार्दिक को अब भविष्य का टीम इंडिया का कप्तान माना जा रहा है।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 मे 487 रन बनाए और 8 विकेट चटकाए। ऐसे में उन्होंने बैट और बॉल दोनों से कमाल दिखाया। और तो और कप्तानी भी काबिल ए तारीफ की। गुजरात ने फाइनल के लो-स्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को बड़े आराम से पराजित किया। गुजरात के फाइनल खिताब जीतने के बाद हार्दिक ने कहा कि मुझे मेरे परिवार से काफी मजबूती मिली।हार्दिक ने बताया कि मेरे खराब दौर में मेरा परिवार मेरे साथ बेहद मजबूती के साथ हमेशा खड़ा रहा, जिससे मुझे हौसला मिला।

हार्दिक पांड्या के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट डाल कर उनकी जमकर तारीफ
गुजरात की इस शानदार जीत के बाद हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक पांड्या के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट डाल कर उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा है कि जब हर किसी ने तुम्हे खत्म मान लिया था, तभी तुमने इतिहास लिख दिया।
क्रुणाल पांड्या ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ”मेरे प्रिय भाई केवल तुम ही जानते हो कि इस जीत के पीछे तुमने कितनी मेहनत की है – अनुशासन और मानसिक शक्ति के साथ कप उठाना आपकी कड़ी मेहनत का फल है। लोगों ने जब आपको खत्म समझा था, तब आप इतिहास लिखते रहे।