Axar Patel : 20 अगस्त 2022 को भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में वनडे मैच खेला जा रहा था. इस दौरान एक ऐसी हरकत हो गई कि भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को गुस्सा आ गया. यह हरकत उनके ही साथी खिलाड़ी ईशान किशन ने की थी. लाइव मैच दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सभी दर्शक मैच को छोड़कर इन्हें ही देखने लगे. आपको बता दें कि ईशान किशन ने भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसी हरकत की जिससे अक्षर पटेल को बहुत बड़ी चोट लग सकती थी.

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत और जिंबाब्वे के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था. भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर जिंबाब्वे को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.इस दौरान 28 वें ओवर में भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर खिलाड़ी ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ शॉट मारा. उस तरफ ईशान किशन फील्डिंग कर रहे थे. रामकिशन ने गेंद को पकड़कर एक जोरदार थ्रो मारा, इस तरह से ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने खुद को बाल बाल बचाया. वरना अक्षर पटेल (Axar Patel) को बड़ी चोट लग सकती थी.

Axar Patel

Axar Patel : अक्षर पटेल हुए आग बबूला

ईशान किशन के द्वारा मारे गए थ्रो से जैसे ही अक्षर पटेल (Axar Patel) ने खुद को बचाया. तो तुरंत ही अक्षर पटेल ने गुस्से से ईशान किशन की तरफ पीछे मुड़कर देखा. लेकिन तुरंत ही ईशान किशन ने अक्षर पटेल की तरफ हाथ उठाते हुए उनसे माफी मांगना शुरू कर दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह थ्रो इतनी तेज था कि अगर अक्षर पटेल को सिर पर चोट लग जाती तो वह बहुत बुरी तरह घायल हो सकते थे. ऑल राउंडर अक्षर पटेल भारतीय टीम के टैलेंटेड खिलाड़ियों में शुमार है. इन्हें गेंद और बल्ले दोनों से कहर मचाने के लिए जाना जाता है.

भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम ने 38.1 ओवर में केवल 161 रन बनाए और सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 25.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर दूसरे मैच को भी अपने नाम कर लिया. लगातार दो मुकाबले जीतकर भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा. संजू सैमसन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *