Virat Kohli : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. लेकिन क्रिकेट प्रेमी उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकलते हुए देखना चाहते हैं. विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार खेलने के बाद उन्होंने खुद को रेस्ट देने का फैसला किया था. पिछले 3 सालों से विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है. विराट कोहली को लेकर पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान जारी किया है.
Virat Kohli : विराट के लिए दादा ने दिया बयान
विराट कोहली एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के साथ पहला मैच खेलेंगे जो कि उनका T20 इंटरनेशनल में शोभा मैच होगा. इस इमेज को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने बात कही है.
सौरव गांगुली ने कहा है कि, ‘उसे प्रैक्टिस करने दो, मैच खेलने दो. वह एक बड़ा खिलाड़ी है. उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए हैं. मुझे आशा है कि वह जल्द ही वापसी कर लेंगे. काफी समय से उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि एशिया कप के दौरान हुआ वह अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे.’
Virat Kohli : कोहली ने लिया लंबा रेस्ट
विराट कोहली काफी लंबे समय से ब्रेक पर चल रहे हैं. आने वाली टीम के लिए आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था, जिस मैच में हो बिल्कुल फ्लॉप रहे. उनके आखिरी टेस्ट में से लेकर T20 तक बल्ले से कोई भी रन नहीं निकले. इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी, जहां उन्हें आराम दिया गया था. उसके बाद जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान में विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. इसलिए उन्हें अब सीधे एशिया कप में एंट्री दी गई है.
विराट कोहली एशिया कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हैं. खास करके जब सामने पाकिस्तान की टीम हो. एशिया कप के दौरान वह अपनी फॉर्म में लौट सकते हैं. पाकिस्तान की टीम के खिलाफ उन्होंने अच्छे रिकॉर्ड बनाए हैं. 2012 में खेले गए विश्व कप के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसा तैयारी रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया का मैच जिताया था.