आगामी 29 मई यानी रविवार को विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का आखरी व फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

आईपीएल में इस बार दो नई टीमों गुजरात और लखनऊ ने हिस्सा लिया। दोनों टीमों का पूरे सीजन दबदबा रहा। गुजरात टाइटंस अंक तालिक में नंबर 1 पर मौजूद रही तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गौतम गंभीर की मेंटरशिप में खेलने वाली यह टीम आरसीबी के खिलाफ अपना एलिमिनेटर मुकाबला हार गई। इस मैच में गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने वाला था। पूर मैच को दौरान गंभीर काफी सीरियस दिखाई दिए। मैच के बाद गंभीर ने सफाई भी पेश की थी।

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा

गंभीर ने लखनऊ की हार पर कहा हमारी टीम अगले साल ज़ोरदार वापसी करेगी। लखनऊ के इस मैच में गौतम गंभीर का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है। गंभीर के इस रिएक्शन में साफ दिखाई दे रहा है कि वो बिल्कुल उदास बैठे हुए हैं। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 रनों से खो दिया था। इस मैच को हारने के बाद लखनऊ का आईपीएल जीतने का सपना भी टूट गया।

गौतम गंभीर ने टीम का मेंटोर होने का पूरा फर्ज निभाया है। उन्होंने टीम के लिए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज की, जो इस साल आईपीएल में चमकते दिखाई दिए। गंभीर ने टीम में आयुष बदौनी जैसे यंग और टैलेंटेड खिलाड़ी को शामिल किया। गंभीर ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट शेयर किया है।

इस वीडियो में लखनऊ के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘आज किस्तम कठोर रही लेकिन हमारी नयी टीम के लिए एक शानदार टूर्नामेंट रहा. हम दोबारा अच्छी वापसी करेंगे।’

अपनी टीम की हार के बाद गंभीर काफी न खुश दिखाई दिए थे। गंभीर का ये उदासी वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मैच के बाद गंभीर, केएल राहुल से बातचीत भी करते हुए दिखाई दिए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *